Rajasthan Roadways free for students notice : राजस्थान रोडवेज द्वारा छात्रों की हितों के लिए 5 दिन तक रोडवेज यात्रा फ्री कर दी है। इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस पर जारी कर दिया गया है। राजस्थान रोडवेज द्वारा यह निर्णय छात्रों की परीक्षा के लिए लिया गया है।
दोस्तों जैसा कि आपको पता है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें लाखों छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। प्रशासन द्वारा छात्रों किस विधा के लिए सभी तैयारियां कर दी गई है। उसी में राजस्थान रोडवेज द्वारा भी छात्रों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके माध्यम से छात्र अपने निवास स्थान से कोचिंग स्थल और परीक्षा केंद्र तक फ्री यात्रा कर पाएंगे।
रीट परीक्षा दे रहे छात्र अब रोडवेज में फ्री यात्रा 5 दिन तक कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी को अपने एडमिट कार्ड दिखाना होगा। एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी दिखाना होगा। तथा अभ्यर्थी यह फ्री यात्रा 5 दिन तक कर सकते हैं।
राजस्थान रीट के लिए लगभग 15 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी गुरुवार और 28 फरवरी शुक्रवार को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं दूसरी पारी का आयोजन 3:00 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। जिसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर द्वारा फ्री यात्रा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आरएसआरटीसी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर मुख्य प्रबंधकों को भी इसके संबंध में सूचित कर दिया है। तथा उन्हें आदेश दिया है कि वह वहां मरम्मत की एवं अतिरिक्त बसों की व्यवस्था पहले से कर ले। तथा उन्हें अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
5 दिन तक रीट अभ्यर्थी कर सकते हैं फ्री यात्रा
छात्र 5 दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा से 2 दिन पहले यानी 26 फरवरी से लेकर उम्मीदवार 2 फरवरी तक फ्री सफर कर सकते है। छात्र राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बातों में बिना किराया यात्रा कर पाएंगे।
रोडवेज प्रशासन द्वारा ट्रैफिक लोड के हिसाब से बसों की संख्या बीते करेगा। एवं अगर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएगी। राजस्थान उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ एडमिट कार्ड के माध्यम से ही उठा सकते हैं।
Rajasthan Roadways free for Students Notice Pdf
ध्यान रहे फ्री बस यात्रा केवल परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए है। इनके अलावा साथ जाने वाले किसी भी सदस्य को फ्री यात्रा का लाभ नहीं दिया जाएगा उन्हें टिकट लेना होगा। इसके संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है जिसे देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।