Railway RRC SECR Vacancy : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कार्मिक विभाग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के माध्यम से 835 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऑनलाइन 25 फरवरी से शुरू हो चुके हैं जबकि ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 मार्च रहेगी। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से अप्रेंटिस के 19 प्रकार के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए। जिसमें कारपेंटर, कोपा, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डर, वायरमैन, स्टेनोग्राफर, फिटर, मशीनिस्ट आदि पद सम्मिलित हैं।
यदि आप 10वीं पास हैं और भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से अप्रेंटिस करके अच्छा मौका प्राप्त कर सकते हैं। यह भारती 835 पदों पर की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 337 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 84 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 224 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 128, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 62 पद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 84 पद एवं दिव्यांगों के लिए 33 पद निर्धारित किए गए हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती आवेदन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। यानी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 15 वर्ष की आयु पार कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। एवं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट, दिव्यांगों एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आयु में छूट लेने के लिए आपको प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती शैक्षिणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10+2 पद्दति वाली शिक्षा प्रणाली में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की परीक्षा भी उत्तीर्ण होने आवश्यक है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती चयन प्रक्रिया
रेलवे आरआरसी एसईसीआर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी केवल 10वीं एवं आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इसीलिए आवेदन फॉर्म भरते समय दसवीं और आईटीआई अंको की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर आपका चिकित्सा परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे। इसीलिए सबसे पहले आप अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण करवाने के बाद लॉगिन करके आवेदन फार्म भरे।
आवेदन फार्म में सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें। यदि आप से दस्तावेज अपलोड के लिए कहा जाए तो आप आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें। पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे। इसीलिए इन सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी साथ रखें। अब एक बार भरी गई जानकारी को दोबारा चेक कर लेंगे यदि सब कुछ सही है तो आवेदन पत्र सबमिट कर दें। अंत में भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले।
Railway RRC SECR Vacancy Apply Online
आवेदन फॉर्म शुरू: 25/02/2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 25/03/2025