Assam Rifles Tradesman Vacancy Rally : महानिदेशालय असम राइफल कार्यालय शिलांग द्वारा असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती रैली 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह रैली अप्रैल माह के तीसरे और चौथे सप्ताह आयोजित की जाएगी। रैली का आयोजन ग्रुप बी और ग्रुप सी के 215 पदों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई भी राज्यवार कोटा नहीं है।
असम राइफल्स ट्रेडमैन रैली भर्ती के लिए भारतीय पुरुष और महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। पात्र उम्मीदवार असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली 2025 के लिए आवेदन 22 मार्च 2025 रात 12:00 तक कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी भी माध्यम से नहीं।
असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अवेदको को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ग्रुप बी जैसे धर्मगुरु अध्यापक और इलेक्ट्रिक तथा मैकेनिक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ₹200 आवेदन शुल्क देने होंगे। जबकि ग्रुप सी के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार को ₹100 आवेदन शुल्क देने होंगे। यह आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए है। जबकि एससी वर्ग, एसटी वर्ग, महिला उम्मीदवार, एक्स सर्विसमैन उम्मीदवार के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई करंट अकाउंट नंबर 37088046712 के माध्यम से हेड क्वार्टर डगर रिक्वायरमेंट ब्रांच शिलांग-10 एसबीआई लैटकोर ब्रांच आईएफएससी कोड SBIIN0013883 के फेवर में जमा करवाना है।
असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि किसी पद के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष भी है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा कुछ पदों के लिए 30 वर्ष है। पदों के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग है। जबकि असम राइफल्स रैली रिक्रूटमेंट नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जैसे एससी एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट तथा अन्य वर्गों को भी छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जबकि संबंधित क्षेत्र में उससे आईटीआई या अन्य डिग्री भी मांगी जा सकती है। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा शारीरिक माप परीक्षा से गुजरना होगा। उसके बाद ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। ट्रेड टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 100 अंकों के लिए होगी। उसके बाद डीटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। मेडिकल परीक्षण के बाद मेरिट लिस्ट और ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। जहां उनका दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा।
असम राइफल्स ट्रेड्समैन रैली भर्ती आवेदन की प्रक्रिया
असम राइफल टेक्निकल और ट्रेडमैन भर्ती रैली के ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर किए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद जॉइन असम राइफल्स ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करते ही आवेदन फार्म आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा। जहां पर आपको समस्त दिशा निर्देशों को पढ़कर आवेदन के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक कर लें। जिन कैटेगरी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क मांगे हैं उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले।
Assam Rifles Tradesman Vacancy Rally Apply Online
आवेदन फॉर्म शुरू: 22/02/2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 22/03/2025