REET Result Kab Aayega : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2025 का समापन हो चुका है। रीट परीक्षा के समापन के बाद छात्र जानना चाहते हैं कि रीट रिजल्ट कब आएगा? तथा वह बेसब्री से रेट का रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया। रीट परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को तीन पारियों मे किया गया। इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2025 का परिणाम मैं इस बार देरी होगी। क्योंकि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित हो रही है। इसीलिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी कर्मचारी राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाने में व्यस्त है। जिसके कारण परिणाम देरी से जारी किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के कारण रीट परिणाम में एक माह की देरी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। एवं परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल तक किया गया। जिसके कारण बोर्ड के अधिकारी और कार्मिक परीक्षाएं आयोजित करवाने में व्यस्त थे। जिसके कारण परिणाम में कम से कम एक माह की देरी होगी।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार हालांकि रीट परीक्षा की ओएमआर शीट स्कैनिंग का काम शुरू कर दिया गया है। तथा जैसे ही राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होगी बोर्ड प्रशासन द्वारा रीट रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
REET रिजल्ट कब आएगा?
9 अप्रैल से बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(आरआरईटी परीक्षा 2025) परिणाम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। परिणाम जारी करने में लगभग एक से डेढ़ माह का समय लग सकता । जिसके कारण परिणाम मैं के अंतिम सप्ताह में या जून के प्रथम या दूसरे सप्ताह में रीट रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। पिछली बार रीट 2022 का परिणाम दो माह के भीतर ही जारी कर दिया गया था। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 2022 मे 23 और 24 जुलाई को किया गया था। जिसके लिए परिणाम की घोषणा 29 सितंबर को कर दी गई थी। अगर बोर्ड परीक्षा नहीं होती तो यह रिजल्ट भी अप्रैल माह में जारी हो सकता था। लेकिन बोर्ड परीक्षा के कारण एक माह की देरी होगी। इसीलिए परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में या जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
REET Result Kab Aayega Update
जैसे ही आरईईटी के परिणाम संबंधी कोई भी जानकारी हमें प्राप्त होगी हम आपको हमारी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अपडेट कर देंगे। तथा रीट/आरईईटी 2025 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा। रीट परीक्षा परिणाम के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे