School Holiday Declared : राजस्थान में स्कूलों में 27 और 28 फरवरी की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसके संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी किया गया है। जिसमें दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
राजस्थान में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में 27 औऱ 28 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब आप यह जानना चाहते हैं कि यह छुट्टी का आदेश क्यों जारी किया गया है तथा इसका क्या कारण है। इसलिए के माध्यम से हम आपको राजस्थान में 2 दिन की छुट्टी के कारण के बारे में बताएंगे।
दरअसल राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा किया जा रहा है। रीट परीक्षा के कारण कई प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं। जिसके कारण वहां शैक्षणिक कार्य नहीं हो सकता है। इसके संबंध में माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
रीट परीक्षा के कारण 27 में 28 फरवरी को अवकाश घोषित
नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। जिसके कारण स्टाफ एवं सुविधाओं का उपयोग रीट परीक्षा के लिए किया जा रहा है। इसीलिए शैक्षणिक कार्य करवाना संभव नहीं है।
रीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के कारण राजस्थान के जिलों में राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
School Holiday Declared Due To REET Exam
ध्यान रहे यह अवकाश केवल उन्हें निजी एवं सरकारी विद्यालयों में लागू होगा जिनमें रीट परीक्षा का सेंटर दिया गया है। अगर किसी निजी और सरकारी विद्यालयों में रीट का सेंटर नहीं है तो वहां शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से चालू रहेगा।